World Bank भी G20 अध्यक्ष India और PM Modi की Digital क्रांति का हुआ मुरीद

दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देश तीन दिनों तक नई दिल्ली में रहेंगे। अब भारत के बारे में एक बहुत बड़ा स्टेटमेंट आया है वर्ल्ड बैंक से। वर्ल्ड बैंक ने भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा है मोदी सरकार ने 6 साल में वो काम कर दिया जिसमें 47 साल लगने वाले थे। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत के डिजिटल पेमेंट स्ट्रक्चर ने कमाल का काम किया है। दरअसल वर्ल्ड बैंक भी जी 20 का हिस्सा होता है। वर्ल्ड बैंक ने जी20 के लिए पॉलिसी डॉक्युमेंट तैयार किया है जिसमें उसने भारत में जारी आर्थिक गतिविधियों की खूब तारीफ की है खासकर डिजिटल इंडिया की।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited