World Cup 2023 Semifinal: Mohammed Shami के कमाल पर उनके गांव वालों ने क्या कहा?
भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के मुकाबले में अमरोहा के रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए जिसके बाद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी बधाई दे रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग शमी को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. अमरोहा के लोग भी आप अमरोहा का नाम बदलकर शमीनगर करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच टाइम्स नाउ नवभारत की टीम ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घर पर जाकर परिवार वाले उनके दोस्तों से खास बातचीत की, क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई जैद का कहना है कि शमी भाई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और, इस बार वर्ल्ड कप जिताएंगे.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited