वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद करोड़ों से फैंस सदमे में है। वहीं इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी आंसू नहीं रोक पाए..स्टेडियम में रोहित, सिराज समेत कई खिलाड़ियों की आंखे नम थीं। यही हाल टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी देखने को मिला, बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी हार के टूट सा गया था। इस बीच सामने खड़े थे पीएम मोदी..पीएम मोदी को ड्रेसिंग रूम में देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें पीएम मोदी उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर 19 नवंबर को अहमदाबाद में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के बाद की है। टीम इंडिया हार के बाद पीएम मोदी भी अपनी सीट से उठकर सीधे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को ढाढस बंधाया।