दिल्ली के जंतर मंतर पर अचानक ही देश के नामी पहलवान धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए फेडरेशन को खत्म कर देने की मांग की है. हालांकि अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब मिलना बेहद जरूरी है. #WrestlersProtest #BajrangPunia #VineshPhogat #TNNOriginals #TimesNowNavbharatOriginals