Yashasvi Jaiswal के West Indies के खिलाफ शतक जड़ने के बाद पिता ने शुरू की कांवड़ यात्रा, क्या कहा?
Updated Jul 16, 2023, 07:14 PM IST
स्टार इंडियन बैटस्मैन यशस्वी जायसवाल के डेब्यू पर शानदार शतक के बाद उनके पिता कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं. उन्होंने बताया कि यशस्वी ने शतक ठोंकने के बाद उन्हें वीडियो कॉल किया था. और वे दोनों कॉल पर ही खूब रोए.