कश्मीर के अलगाववादी नेता और टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन को पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री बना दिया गया है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अनवर उल हक काकर को देश का केयरटेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है. अब मुशाल को काकर ने मानवाधिकार और महिलाओं से जुड़े मामले का विशेष सलाहकार नियुक्त किया है.