यूपी में एक बार फिर से Bulldozer की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. फर्रुखाबाद में Gangster अनुपम दुबे के होटल पर बुलडोजर गरजा. सोमवार देर रात उनके होटल गुरुशरणम को जमींदोज कर दिया गया. होटल को अवैध रूप से कब्जा किए गए तालाब की जमीन पर बनाया गया था. होटल की कीमत 4.36 करोड़ रुपये आंकी गई है.