Yogi Adityantah के राज में Police Encounter के आंकडे क्यों चौंकाते हैं ?

Yogi Adityantah UP में इतने Police Encounter चौंकाते हैं. पिछले महीने 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद के बेटा असद अपने एक शूटर गुलाम के साथ पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. इस हत्याकांड के कुछ और आरोपी एनकाउंटर में मारे गए. यूपी एसटीएफ और पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया था. लगातर कई हो रहे एनकाउंटर को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर कल्चर को लेकर उठते सवालों के बीच एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो चौंकाने वाला है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited