Yogi Crying in Parliament Update | साल 2007 में हुए गोरखपुर दंगे के मुख्य आरोपित शमीम को कोतवाली पुलिस ने 16 साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शमीम और उसके पिता को राजकुमार अग्रहरि की हत्या के आरोप में 10 अक्टूबर 2012 में उम्र कैद की सजा हो चुकी है। उसका पिता सजा काट रहा है जबकि शमीम फरार चल रहा था। वह चेन्नै में छिपा था। पुलिस को उसकी तलाश थी.राजकुमार की हत्या के बाद गोरखपुर में बवाल मच गया था जिसके बाद तब के सांसद योगी गोरखपुर में धरने पर बैठ गए थे और उस घटना का जिक्र कर वो संसद में रो पड़े थे जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ.क्या है पूरी कहानी जानिए।