पिछले 3 दशकों से लगातार यहां दुकान लगा रहे मुस्लिम दुकानदारों का कहना है कि उन्हें गोरखनाथ मंदिर से रोजगार मिलता है तकरीबन 2 महीने तक वह इस मेले में रहकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं उन्होंने यह भी कहा कि गोरखनाथ मंदिर में कई पीढ़ियों से वह लगातार आ रहे हैं लेकिन उन्हें मुस्लिम होने की वजह से कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginal