Zakir Naik के Qatar में FIFA World Cup के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की खबर आई थी. जिसके बाद से भारत और करत के बीच राजनीतिक तनातनी बढ़ गई. भारत ने नाइक की मौजूदगी को लेकर अपनी आपत्ति जताते हुए कतर को संदेश भेजा उसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि कतर ने इस मामले में भारत को सफाई दी है. भारत की सख्ती के बाद कतर ने जाकिर नाइक को फीफा वर्ल्ड कप के लिए दोहा बुलाने की बात से इनकार किया है.