होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Peddi Hindi Promo: हाथ में बल्ला नाक में नथ लिए नजर आए राम चरण, रिलीज डेट भी हुई आउट

Peddi Hindi Promo: राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी से प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है। इस वीडियो में एक्टर का दमदार लुक नजर आ रहा है। वीडियो में एक्टर एक हाथ में बल्ला लिए और नाक में बाली पहने हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में आवाज आ रही है कि "एक काम करने को और एक ही तरफ से करने को एक इतनी बड़ी जिंदगी क्यों। जो भी करना है इसी धरती पर करना है। दोबारा थोड़ी ना पैदा होंगे। समझे।" इस वीडियो में राम चरण खेत में एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। 'पेड्डी' 27 मार्च 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। खास बात ये है कि इस दिन सुपरस्टार राम चरण का बर्थडे होता है।