Russia-Ukraine युद्ध को 8 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है.Putin पर किसी देश का दबाव काम नहीं कर रहा है वो अपनी रणनीति के हिसाब से चल रहे हैं. Russia-Ukraine युद्द के कारण दुनिया में महंगाई बढ़ी है.गैस और तेल की सप्लाई प्रभावित हुई है जिसके कारण यूरोप में Energy Crisis हो रहा है. इन सारी समस्याओं से दुनिया जूझ ही रही थी के पुतिन ने ऐसा फैसला लिया कि जिससे लोगों की थाली से खाना गायब हो जाएगा#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals