रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की चर्चा जोरशोर से चल रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में रिलेशनशिप पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहुत लंबे समय तक सिंगल थीं। लेकिन किसी पार्टनर के साथ होना बहुत ही नेचर प्रोसेस है। हम फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है इसलिए हमारे बारे में इतनी बात होती है। लेकिन हम सब ह्यूमन हैं जिन्हें इमोशनल सपोर्ट चाहिए होता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो जैकी से सिर्फ फिल्मों के बारे में ही नहीं बाकी चीजों के बारे में भी बात करती हैं। हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से होने की वजह से एक- दूसरे को स्पेंस भी देते हैं।