Animal: रणबीर ने वसूली बॉबी देओल से 14 गुणा ज्यादा फीस, खाली की मेकर्स की तिजोरी
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर अपनी धमाकेदार फिल्म 'एनिमल' के जरिए बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रणबीर कपूर की 'एनिमल' 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। लेकिन बता दें कि रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए अच्छी खासी रकम वसूली है। हैरत की बात तो यह है कि उन्होंने बॉबी देओल से भी 14 गुणा ज्यादा फीस वसूली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए बॉबी देओल को 5 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं अनिल कपूर को सबसे कम फीस हासिल हुई है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited