Bhagy Yog | काले धागे की मान्यता के अनुसार लोग बुरी नजर से या शानि दोष से बचने के लिए हाथों में या पेरों में काला धागा बांधते हैं। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में काले धागे को पहनने को लेकर कई फायदे भी बताए हैं। तो जानें कि काले धागे कि उपयोगिता किस तरह से होती है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..