Rashtravad, 24 September 2022 | NIA ने बीते कई दिनों से देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। PFI पर देश में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप है। एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र और कनार्टक में पीएफआई के 20-20 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए (NIA) की टीम ने शुक्रवार को जब महाराष्ट्र के पुणे में PFI के ऑफिस पर छापेमारी की तो इसके विरोध में वहां पर सैंकड़ों की तादाद में PFI समर्थक जुट गए और कलेक्टर ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी सुने गए। बता दें कि इस मामले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने संज्ञान लिया है। तो सवाल है कि PFI के जिहादी प्लान को कवरफायर क्यों? इसी मुद्दे पर देखिए Rashtravad, Times Now Navbharat पर...#rashtravad #niaraids #pfi #propakistanslogans #timesnownavbharat #Pune #Maharashtra #HindiNews