B&B Political: 5 राज्यों में चुनाव के लिए EC की बैठक, Chhattisgarh में 2 चरणों में चुनाव संभव-सूत्र
Updated Oct 6, 2023, 07:35 PM IST
Big And Bold Political News: 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर Election Commission एक्शन में है। शुक्रवार को चुनाव को लेकर EC की बैठक की हुई। इस दौरान चुनाव को लेकर संभावित खाका तैयार कर लिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि Chhattisgarh में 2 चरणों में चुनाव हो सकते है।