B&B Political: Bangalore में शुरू हुई Opposition Party की बैठक, 26 पार्टियों के नेता जुटे | News

Big And Bold Political News: 2024 में Lok Sabha Elections को देखते हुए सभी दलों ने अपने-अपने सियासी गुणा-भाग तेज कर दिए हैं। विपक्षी एकता (opposition unity) को लेकर विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज Bangalore में हो रही है। इस बैठक में तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को NDA की एक मेगा बैठक Delhi में होगी।