B&B Political: Delhi Ordinance Bill पर Lok Sabha में चर्चा, Amit Shah ने बताया बिल क्यों जरूरी ?
B&B Political: आज यानी की गुरुवार को पार्लियामेंट में दिल्ली अध्यादेश बिल (Delhi Ordinance Bill) पर चर्चा हुई। जहां चर्चा के दौरान गृह मंत्री Amit Shah ने अध्यादेश बिल की जरूरत बताई, साथ ही Amit Shah ने बिना नाम लिए केजरीवाल सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मकसद विजिलेंस को कंट्रोल में लेकर करोड़ों के बंगले का सच छिपाना है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited