B&B Political: मणिपुर पर छिड़ा 'संग्राम'...'अविश्वास' का दांव !

B&B Political: आज यानी की मंगलवार को लोकसभा में PM Modi के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार बहस हुई। खबरे के मुताबिक प्रस्ताव पर राहुल गांधी संसद में बोलने वाले थे, हालांकि बाद में कांग्रेस सांसद Gaurav Gogoi ने विपक्ष की ओर से PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री बोल नहीं रहे हैं, इसलिए ये प्रस्ताव मणिपुर के लिए लाया गया है। जिस पर BJP सांसद Nishikant Dubey ने चुटकी लेते हुए राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited