B&B Trending: बढ़ रहा गर्मी का सितम, 10 राज्यों में तापमान 40 के पार !

Big And Bold Trending News | India उन देशों में से एक है जो इस गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित और संवेदनशील रहने वाला है। दिन में तो गर्मी होती ही है लेकिन अब अभी से रातें भी गर्म रहने लगी हैं। 2050 तक दो से चार गुना के बीच तापमान बढ़ने का अनुमान भी है। भारत में Heatwave के पहले आने, लंबे समय तक रहने और अधिक बार होने की भी भविष्यवाणी की गई है।