Big And Bold: Bangladesh से अपने बच्चे के साथ नोएडा पहुंची युवती सोनिया अख्तर (Soniya Akhtar) की कहानी में नए खुलासे सामने आ रहे हैं | सोनिया अख्तर का दावा है कि गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर इलाके में रहने वाले सौरभ कांत तिवारी (Saurabh Kanth Tiwari) ने बांग्लादेश में उनसे शादी की और उनका एक बेटा भी है | आरोप बताते हैं कि बाद में सौरभ भारत लौट आया और दूसरी शादी कर ली | सोनिया ने इस मामले की शिकायत गौतमबुद्ध नगर पुलिस से की है | इस मामले में अब नए सबूत और दस्तावेज सामने आ रहे हैं, जिनमें विवाह प्रमाण पत्र और धर्म परिवर्तन से संबंधित प्रमाण पत्र भी शामिल हैं |