Big And Bold | Canada India Tension | Khalistan विवाद को लेकर Modi सरकार एक्शन में आ गई है। India ने कनाडा सरकार को खुली चुनौती दी है। भारत सरकार ने कनाडा को अपने करीब राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। बता दें कि Bihar में जातिगत जनगणना (Cast Census) की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है।इसके साथ ही तमाम कैलकुलेशन्स शुरू हो गए हैं कि इससे आने वाले चुनावों में किस पार्टी को कितना फायदा होने वाला है। वहीं Delhi NCR में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। Earthquake की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। इस दौरान लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर आ गए। बता दें भूकंप का केंद्र Nepal था।