Big And Bold | मदरसे ने छात्रों को बंधक बनाया...धामी ने बुलडोजर चलाया

Big And Bold | Uttarakhand के Nainital में एक मदरसे पर Bulldozer की कार्रवाई की गई है. जांच के बाद इस अवैध मदरसे (Illegal Madrasa) को ध्वस्त कर दिया गया है. इस मदरसे पर 8 अक्टूबर को छापा मारा गया था. छापे के दौरान मदरसे में 24 बच्चे मिले जो बीमार थे और बहुत बुरी हालत में थे. अब कोर्ट से NOC मिलने के बाद इस अवैध मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया गया है.