Big And Bold: Delhi में ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि सोमवार की देर रात को Delhi के भोगल में Umrao Jewellers Showroom में चोरों ने छत और दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब 25 करोड़ के गहनों की चोरी की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देखिए 25 करोड़ की चोरी में पहला 'सबूत' मिला !