Big And Bold: 7 सितंबर, यूपी में 'ऑल क्लियर'...'ऑपरेशन बेगम' !

Big And Bold: CM Yogi की माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का दूसरा अध्याय 7 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसको लेकर माफियाओं में दहशत है। बता दें कि फरार Shaista Parveen के घर पर दिए गए कुर्की के नोटिस की अवधि 7 सितंबर को खत्म होने वाली है, जिसके बाद UP Police घर कुर्की की कार्रवाई करेगी। साथ ही एक अलग पुलिस टीम बनाकर फरार माफियाओं की तलाश की जाएगी।