Big And Bold: Delhi, Punjab और Himachal Pradesh सहित देश के उत्तरी राज्यों में बारिश (Heavy Rainfall) से बाढ़ (Flood) जैसे हालात हैं। पिछले 24 घंटे में 7 राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में 24 मौतें हुई हैं। Manali में बारिश का 52 साल का रिकॉर्ड टूटा है। Himachal CM ने लोगों से अगले 24 घंटे घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। वहीं, Delhi में Yamuna River का Water Level भी खतरे के निशान के पार पहुंच गया है।