Big And Bold: Air Pollution से भी हो सकता है कैंसर ?

Big And Bold: भारत की राष्ट्रीय राजधानी Delhi और आर्थिक राजधानी Mumbai में हवा की गुणवत्ता (Air Quality Index) बेहद खराब देखी जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, Anand Vihar में New Delhi का वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 के खतरनाक गंभीरता स्तर तक पहुंच गया है | एरिज़ोना के बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण पार्किंसंस रोग के विकास के 56 प्रतिशत अधिक जोखिम से जुड़ा है।