Big And Bold | Amazon के सीनियर मैनेजर की हत्या के पीछे 'माया गैंग' !

36 वर्षीय हरप्रीत गिल जो Amazon में मैनेजर था, दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई | उसके चाचा ने कहा कि वह बेंगलुरु जाने की योजना बना रहा था। मंगलवार देर रात पूर्वोत्तर दिल्ली में अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर यात्रा करते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह भी हमले में घायल हो गया है। पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है उसमें मोहम्मद समीर उर्फ ​​​​माया भी शामिल है |