Big And Bold | माफिया अतीक का भले ही अंत हो गया हो पर अब धीरे-धीरे उसके काले कारनामों की पोल खुल रहीं है | नवभारत के पास एक ऐसा ऑडियो आया है जिसमें अतीक जैद नाम के शख्स को धमकी देता दिख रहा है | इसी कड़ी में अतीक का एक और ऑडियो टेप सामने आया है। जिसमें वो जेल में रहकर Ashraf नाम के Builder को धमकी दे रहा है। नवभारत पर सुनिए अतीक का सामने आया एक और ऑडियो टेप...