Big And Bold: माफिया Atique Ahmed के 'काले साम्राज्य' पर शिकंजा

Big And Bold: आए दिन किसी न किसी माफिया की करोड़ों की संपत्ति UP government द्वारा कुर्क किए जाने की खबर आ रही है | अतीक अहमद (Atique Ahmed) के मामले में, जिसके खिलाफ सैकड़ों मामले दर्ज थे, मूल्यांकन आश्चर्यजनक हो सकता है, जो कई अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मार्च में कहा था कि अतीक और उसके परिवार की 11,684 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकार द्वारा जब्त कर ली गई है। इसके अलावा योगी सरकार ने अतीक के कब्जे वाली जमीन को अब जनता के हवाले कर दिया है |