Big And Bold: Atique Ahmed 'रगड़ा' जा रहा.. लेकिन हेकड़ी ढीली नहीं हुई !
Big And Bold | माफिया Atique Ahmed का बेटा Asad Ahmed गुरुवार को झांसी में UP Police के साथ मुठभेड़ में मारा गया। Umesh Pal Murder Case में वांछित एक अन्य व्यक्ति Ghulam भी मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले, अतीक अहमद ने कथित तौर पर जेल अधिकारियों से अपने बेटे से मिलने का अनुरोध किया था, हालांकि, उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था। कथित तौर पर बेटे की मौत के बाद अतीक बौखला गया और इंतकाम लेने की बात कही।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited