Big And Bold : Mukhtar को सजा..अतीक का बेटा रोने लगा !
Big And Bold | Awadhesh Rai Murder Case में जेल में बंद आरोपी Mukhtar Ansari पर आज यानी की 5 जून को Varanasi की MP-MLA Court ने अपना फैसला सुना दिया। इस मामले में कोर्ट ने मुख्तार को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसको लेकर Varanasi में हाई अलर्ट भी जारी किया गया था। आपको बता दें सुनवाई के दौरान मुख्तार जज के सामने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कम सजा के लिए गिड़गिड़ाता रहा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited