Big And Bold: जब PM Modi बोलेंगे..तो बात नीतीश तक जाएगी !

Big And Bold: यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आज PM Modi गोरखपुर पहुंचने वाले है। जहां PM वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।बता दें कि 2024 चुनाव की पटकथा लिखी जा चुके है जिसको लेकर यूपी की 80 लोकसभा सीटों का फॉर्मूला सेट कर लिया गया है। चुनाव में विपक्षियों को मात देने की तो रणनीति प्रधानमंत्री ने तैयार कर ही ली है। साथ ही जनता के विकास के लिए PM लगातार काम करने में जोरों शोरों से जुटे है।देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..