Big And Bold: Prayagraj से Dubai तक माफिया Atique Ahmed की संपत्ति
Big And Bold: Shaista Parveen को अब तक हर कोई जान चुका है। उत्तर प्रदेश के माफिया Atique Ahmed की पत्नी जो अब खुद माफिया करार दी जा चुकी है | माना जा रहा है कि एक बार जैनब और शाइस्ता सामने आ गए तो दोनों खुलकर संपत्ति के बंटवारे को लेकर बात कर सकते हैं। अतीक और अशरफ के पास करोड़ों की दौलत है और अब उसकी मालकिन ये देवरानी-जेठानी ही हैं। शाइस्ता परवीन के चार बेटे हैं जबकि जैनब की दो बेटियां। ऐसे में बंटवारे के वक्त दोनों की कलह फिर से सामने आ सकती है। फिलहाल शाइस्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited