Big And Bold: Uttar Pradesh के Varanasi में लगातार तीसरे दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने सर्वे का कार्य शुरू कराया है। Meerut के शहर उलेमा में शफीकउर्रहमान कासमी (Shafiqurrahman Qasmi) ने मस्जिद के भीतर भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों तुम्हारी गैरत क्या जवाब दे गई है? अगर इस मस्जिद की तरफ उंगली उठी तो उंगली तोड़ देंगे। कोई आंख उठाएगा तो आंख फोड़ देंगे। उनका बयान सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।