Big And Bold | पूर्व बाहुबली सांसद Atique Ahmed की फरार पत्नी Parveen को पुलिस ने Mafia घोषित कर दिया है. पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा है. FIR में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है. उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है |