Big And Bold : Nuh Violence के मामले Firozpur झिरका विधानसभा क्षेत्र से Congress विधायक Maman Khan की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है . बता दें कि नूंह में हुई हिंसा से एक दिन पहले मामन खान ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि मेवात के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, आप के लिए विधानसभा में लड़ाई लड़ी यहां पर भी लड़ेंगे . जिसके बाद अब मामन खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.