Big And Bold: US में 'मोदी योग'...180 देशों का सहयोग !
Big And Bold: तीन दिन के America दौरे पर पहुंचे PM Modi, जहां New York में पीएम का भव्य स्वागत किया गया। पीएम ने भारतीय समुदाय (Indian community) के लोगों से मुलाकात की। वहीं 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर PM Modi ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UN Headquarter) में योग सत्र का नेतृत्व किया। PM मोदी ने कहा कि योग भारत से आता है, सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह यह भी जीवंत और गतिशील है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited