Big And Bold: अतीक गैंग की 'अंतिम रिपोर्ट'.. बहन, बहनोई सब फंसे !
Big And Bold | Atique Ahmed और Ashraf Murder Case के 40 दिन पूरे हो गए हैं | मुस्लिम परंपरा के मुताबिक, दोनों भाइयों को चालीसवां है | इस दिन अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर फातिया पढ़ी जाएगी. इंतकाल हो गए किसी शख्स के हक में कुरान शरीफ पढ़ने का सवाब पहुंचाने को फातिया यानि नियाज कहते हैं. चर्चा है कि शाइस्ता परवीन भी अतीक और अशरफ के कब्र पर जा सकती है | इस बीच कई लोगों को अभी भी अतीक के नाम से फोन आ रहे हैं और उनसे गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited