Big And Bold | दारुल उलूम देवबंद के Education Department ने एक आदेश जारी कर छात्रों को इस्लामिक मदरसा में पढ़ाई के दौरान English या कोई अन्य भाषा सीखने पर रोक लगा दी है. विभाग के प्रभारी Maulana Hussain Haridwari द्वारा जारी नए आदेश का पालन न होने पर निष्कासन की चेतावनी दी गई है. निर्देश के तहत, छात्रों को संस्थान में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अंग्रेजी सीखने पर रोक लगा दी गई है।