Big And Bold:आपके बेडरूम में कितने 'जासूस' ?

Big And Bold: आज के दौर में Social Media एक बेहद शक्तिशाली माध्यम बनकर उभरा है। बात चाहे एक दूसरे से संपर्क रखने की हो या किसी दूर दर्ज जानकारी पहुंचने की। सोशल मीडिया एक ज़रूरी माध्यम भी है। इन सोशल मीडिया को आप पहुंचाने का काम करते हैं कुछ एप्स। क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे खतरनाक Apps भी होते हैं जो हमारी और आपकी निजी जिंदगी के लिए खतरा हैं। ये एप्स आपकी निजी जानकारी को आपके जानकारी बिना एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा देते हैं। पूरी जानकारी के लिए देखिए ये रिपोर्ट।