Big And Bold: निषादराज किले में 'लैंड जिहाद' वाली साजिश ?

Big And Bold: यह दावा करते हुए कि Prayagraj में निषादराज किले में स्थित एक मस्जिद "अवैध" है, Yogi Government में मंत्री Sanjay Nishad ने इसे हटाने की मांग की है। निषाद पार्टी प्रमुख ने कहा, “जब स्वर्गीय Indira Gandhi ने निषादराज किले में खुदाई करवाई थी…वहां कोई मस्जिद नहीं थी। इस पर पूरी रिपोर्ट है। इसका मतलब यह है कि मस्जिद बाद में बनाई गई... यानी यह अवैध है. यह हिंदुओं और निषाद समुदाय का आस्था का केंद्र है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited