Big And Bold | सत्य घटना पर आधारित फिल्म 72 हूरें (Film 72 Hoorain) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है | रिलीज के साथ ही पहले से आपत्तियों का दौर झेल रही Film के लिए कई विवादों के पिटारे खुल गए हैं | बता दें कि फिल्म में ऐसा बताया गया है की अगर इंसान अपनी जिंदगी खुदा की खिदमत में लगाए तो वो मरने के बाद जन्नत जायेगा | साथ ही साथ वहां उसे हूरें मिलेंगी और इन्हीं बातों का लालच देकर युवा बच्चों का माइंड वॉश कर सुसाइड बॉम्बर बनने के लिए उकसाया जाता है |