Big And Bold: 'शीशमहल गार्डन' कैसा है 'सर जी' के लिए ?

Big And Bold: CM Kejriwal के आलीशान महल में खर्च हुए पैसों की पोल खुलते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। कई राजनीतिक पार्टियां सीधे Aam Aadmi Party पर हमला कर रही है। वहीं आलिशान महल बनाने में खूब नियमों की धज्जियां उड़ी है। Operation Sheesh Mahal Part 5 में खुलासा हुआ है कि सीएम आवास बनाने के दौरान 28 पेड़ काट दिए गए। सवाल यह है कि 'शीशमहल गार्डन' कैसा है सर जी के लिए ?