Big And Bold | पिछले सप्ताह अपने बेटे और पति की मौत के बाद Mafia Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen के जल्द ही आत्मसमर्पण करने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके Surrender की आशंका को देखते हुए Prayagraj में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। Umesh Pal Murder Case में शाइस्ता परवीन आरोपी के रूप में नामजद होने के बाद से फरार चल रही है। पिछले हफ्ते, UP सरकार ने उस पर नकद इनाम को 25,000 रुपये से दोगुना कर 50,000 रुपये कर दिया था।