Big And Bold: जहां एक ओर योगी सरकार माफियाओं पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है,वहीं गरीबों के उद्धार को लेकर भी काम कर रही है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद के खातमे के बाद अतीक की अवैध संपत्ति पर गरीबों को घर बनाकर बांटे गए।और अब माफिया मुख्तार की अवैध संपत्तियों पर भी गरीबों के उद्धार को लेकर काम किए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है।