Big & Bold : Shaista ने सबको ट्रेनिंग दे दी है ?
Big & Bold : अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले तीनों हमलावर सनी, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य की जान को भी खतरा है। माफिया अतीक अहमद को मारने वाले इन अपराधियों को जेल में ही मारा जा सकता है। अतीक के गुर्गे इनपर हमला कर सकते है। इसका इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिला है। सवाल है कि क्या अब अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद इनके शूटरों को मारे जाने का प्लान है? ख़बर बिग..विश्लेषण बोल्ड..यूनिक प्रजेंटेशनरात का इंतजार खत्म..शाम में ही न्यूज़ का फुल डोज़अतीक अहमद के गुर्गे बदला लेंगेशाइस्ता ने सबको ट्रेनिंग दे दी है ? शाइस्ता को सिम बचा रहा या बुर्काएक-एक कर सबका राज़ खुलेगा !क्या 75 हजार इनाम में छुपा नाममुख्तार की बेगम के करीब पुलिस!'शिवलिंग' के पास वजू नहीं ज्ञानवापी पर बिग&बोल्ड ख़बर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited