Big & Bold: आज मंगलवार को Sydney के Arena स्टेडियम में PM Modi का ढोल नगाड़ों और 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ भव्य स्वागत हुआ। जिसके बाद PM Anthony Albanese ने प्रधानमंंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें BOSS कहकर सम्मानित भी किया। जिससे पूरी दुनिया एक बार फिर से PM Modi का गुणगान करने लगी है। गौरतलब है कि इससे पहले Japan में हुए G-7 Summit में PM के दमदार नेतृत्व क्षमता ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। देखिए Times Now Navbharat पर क्या है पूरा मामला..